
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर. मशहूर कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने डेंगू से बचने के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कानपुर नगरवासियों को डेंगू से कहर से बचने के लिए जागरूक भी किया है. डेंगू के मच्छरों से आप खुद ही बचो, सरकार किस-किस से आपको बचाएगी. दरअसल, मच्छरदानी लगे जीप में पैक होकर अन्नू अवस्थी कानपुर की सड़कों पर घूमते नजर आए. उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे खूब सराहा जा रहा है.

दरअसल, इन दिनों डेंगू का कहर दिखाई दे रहा है. लगातार डेंगू के मरीज शहर में बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में ओपीडी के बाहर लंबी कतारें हैं. एक सर्वे के मुताबिक शहर के 50 से ज्यादा मोहल्लों में डेंगू फैल चुका है, जहां घरों और मोहल्लों की नालियों में डेंगू के लार्वा पाए गए हैं. इनसबके बीच अन्नू अवस्थी ने डेंगू से बचने के लिए अनोखे तरीके से लोगों को संदेश दिया और अपनी खुली जीप में मच्छरदानी लगाकर सड़क पर निकल पड़े.