Trending

मगरमच्छ के जबड़े से निवाला ले गई बिल्ली, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो

Network Today

आपने चूहे बिल्ली की लड़ाई के किस्से तो काफी सुने होंगे और आपने कई बार इनको लड़ते हुए देखा  भी होगा लेकिन छोटी सी दिखने वाली ये बिल्ली कई बार बहुत कुछ बड़ा कर जाती है। जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक छोटी से बिल्ली चुपके से आ कर खूंखार मगरमच्छ के जबड़े से खाना छीन कर ले जाती है। वीडियो में देख कर तो लग रहा है की इस बात की मगरमच्छ को भनक तक नहीं है।

बिल्ली की हिम्मत की सभी लोगो ने दी दाद Magarmach Aur Billi Ka Video

इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह बिल्ली बिना डरे मगरमच्छ के पास जाती है और चुपके से उससे मुंह में दबे निवाले को खींचने लगती है. मगरमच्छ थोड़ी देर बाद हरकत करता है लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

बिल्ली निवाला लेकर भाग चुकी थी. इस दौरान मगरमच्छ काफी सुस्त नजर आ रहा है. आमतौर पर ये इतने खतरनाक जीव होते हैं कि छोटे-मोटे जानवर तो इनके पास गलती से भी नहीं भटकते हैं.

सोशल मीडिया पर आया वीडियो ..

लेकिन जिस तरह बिल्ली ने मगरमच्छ के मुंह से निवाला लिया यूजर्स भी हैरान हैं. इस वीडियो को comedy_reels_meme नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अभी तक लाखों की तादाद में व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

Source – Internet

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button