
Network today
जी पी अवस्थी
रामलीला मैदान में श्याम महोत्सव में कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमते श्रद्धालू
कानपुर, यूपी । गोविंद नगर स्थित रामलीला मैदान में गुरुवार की रात को श्री राम श्याम मित्र मंडल की ओर से श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया कार्यक्रम की शुभारंभ गणेश वंदना से हुई के प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल के मंच पर पहुंचते ही श्री श्याम के जयकारों से पंडाल गूंज उठा
कन्हैया मित्तल ने ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है…..गीत सुनाया
इसके बाद मंदिर बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है…,काशी अब सजने लगा है , डमरूआ बजने लगा है
भजन गाकर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया
भजनों का सिलसिला लगातार देर रात तक चला इस दौरान खाटू श्याम मंदिर के पुजारी नरेंद्र सिंह सांसद सदैव पचौरी और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल विधायक सुरेंद्र मैथानी अरुण पाठक सलिल विश्नोई मानवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष सुनील बजाज डोमिनार महापौर प्रमिला पांडे समिति के अध्यक्ष सुनील नारंग राहुल बघेल ,मयंक पांडे अनीता त्रिपाठी, रिचा सक्सैना मौजूद रही।