
मंगलामुखी मन्नत कपूर माँ बनाई गई राष्ट्रीय अध्यक्ष
Network Today: 21नवम्बर 2023
जी पी अवस्थी
कल्याणपुर,यूपी। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मंगलवार को केशवपुरम में हिंदू राष्ट्र निर्माण किन्नर सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें अखिल भारतीय हिंदू महासभा और किन्नर सभा की ओर से हिंदू राष्ट्र किन्नर सम्मेलन का आयोजन में मुख्य अतिथि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र त्रिवेदी ने हिंदू किन्नर सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलामुखी मन्नत मां और काजल को राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोनीत किया । सम्मेलन में भारत को हिंदू राष्ट्र बनने पर चर्चा की गई ।कार्यक्रम की शुरुआत प्रमिला पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर की मेयर प्रमिला पांडे ने मन्नत को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई दी।
मंगलामुखी मंनन्त माँ से नेटवर्क टुडे ने पूछा कि आप सनातन धर्म के बारे में क्या कहना चाहती है तो उन्होंने कहा की अभी हिन्दू कुछ जागरूक हुआ है हिन्दूओ को अपने सनातन धर्म के लिए एक जुट होना पड़ेगा और देश मे गौहत्या बंद हो और जल्द से जल्द हिन्दू राष्ट्र बने सनातन धर्म का परचम लहराए । देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी के चलते सनातन धर्म का झंडा बुलंद हो रहा है।

नेटवर्क टुडे ने जब ये पूछा कि 2024 में किसकी सरकार बनेगी तो हिन्दू राष्ट्र निर्माण किन्नर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंनन्त माँ ने कहा कि मोदी जी की फिर से सरकार बनेगी।
सब का साथ सबका विकास के मंत्र के साथ सभी विकास कार्य हो रहे है ,और उन्होंने कहा कि हमे जो दायित्व दिया है उसको हम सब बखूबी से निभाएंगे।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र द्विवेदी, मेयर प्रमिला पांडे, महामंडलेश्वर श्रीयति योग योगेश्वरी , एम एल ए ग्रुप के चेयरमैन और समाज सेवक मुरारी लाल अग्रवाल समेत अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडे, महिला आयोग सदस्य पूनम कपूर, महंत अरुण चैतन्यपुरी, पनकी महंत कृष्ण दास महाराज, गोल्डन बाबा , सुरज सिंह निषाद (जन सेवक) गोमाता गौरक्षा सेवा मंच ,दीपिका पांडेय, पूनम,किन्नर रिंकी , किन्नर अनीता कपूर, किन्नर मधु, नेहा तिवारी और महाराष्ट्र से आई किन्नर हिना शाह भी मौजूद रही।