
Network Today
सोमवार को इंडोनेशिया में आए भूकंप के बाद आज तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इस्तांबुल से अंकारा तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 बताई जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके की चपेट में आने से 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अभी ये आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भुकंप के ये झटके सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था। भूकंप का केंद्र दुजसे प्रांत के गोलकाया में आया, जोकि इस्तांबुल से 200 किलोमीटर दूर है। आपको बता दें कि इसी शहर में साल 1999 में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 845 लोगों की जानें चली गई थी। इस भूकंप के बाद यहां के लोग दहशत में हैं।