
Network Today
कानपुर। रोडवेज परिसर में पूछताछ केंद्र में अक्सर अधिकारी के गायब रहने से यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उसे बस की जानकारी नहीं हो पाती है और इस वजह से अक्सर उसे गंतव्य तक पहुंचने में मुश्किलें होती है। लेकिन, अब इस समस्या से जल्द ही यात्रियों को छुटकारा मिल जाएगा।
परिवहन विभाग जल्द ही एयरपोर्ट और रेलवे की तर्ज पर रोडवेज में भी डिजिटल बोर्ड स्क्रीन की सुविधा देने जा रही है। स्क्रीन पर हर बस के आने जाने की जानकारी दर्ज होगी।शासन की ओर से यह सुविधा प्रदेश भर के रोडवेजों में देने की योजना है। पहले चरण पर्यटन की दृष्टि से अंतर्राज्यीय बस अड्डों को लिया गया है। इसमें शहर का झकरकटी, चुन्नीगंज और सिग्नेचर बस अड्डा शामिल है तो वहीं फतेहपुर को भी यह सौगात मिल सकेगी।
इन बस अड्डों पर डिजिटल बोर्ड स्क्रीन लगाने में दो करोड़ तक का खर्च आएगा। इन बस अड्डों से करीब एक हजार बसें आती जाती हैं। जबकि, झकरकटी बस अड्डे से छह सौ के करीब बसों का संचालन होता है। कानपुर में प्रतिदिन यात्रियों की संख्या एक से डेढ़ लाख तक पहुंच जाती है।