
Network Today
कानपुर। गुमटी नंबर 5 स्थिति रामकृष्णनगर में उन्नति सेवा संस्थान और युवा मोर्चा ने सुसज्जित प्याऊ शाला बनवाई जिसमे भीषण गर्मी को देखते हुए प्यासे राहगीरों को गर्मी से राहत के लिए प्याऊ उद्धघाटन किया गया साथ में विधायको ने लोगो को शरबत वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण पाठक ने फीता काट कर पियाऊ शाला का उद्धघाटन किया ।वही विधायको ने लोगो को शर्बत वितरण किया गया
कार्यक्रम में मंत्री मीनाक्षी गुप्ता ,शिवांग मिश्रा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा ने कहा की जनता को यह संदेश है कि “यदि हम सब मिलकर ऐसे धर्मार्थ कार्य करते रहे और हर कार्य को सुंदरता के साथ करे जिससे कि समाज में और भी लोग ऐसे कार्यों के लिए अग्रसर रहे। अभी ये पहला प्याऊ लगा है कानपुर शहर में कई जगह इस तरह के प्याऊ लगवाएंगे ।
जिसमे विधायक सुरेंद्र मैथानी , सुरेश अवस्थी, गुरविंदर छाबड़ा , स्वप्निल वरुण , निष्ठा कटियार, नमिता मिश्र , डॉ मीनाक्षी गुप्ता , मनीष गुप्ता ,मोनिका वैश्य, आरती, अंकिता मिश्रा मौजूद थी।