
Network Today
कानपुर दि लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में देर शाम तक चली वोटों की गिनती के बाद अध्यक्ष और महामंत्री पदों पर जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों की घोषणा की गई। अध्यक्ष पद पर रविंद्र शर्मा और महामंत्री पद पर शरद शुक्ला ने जीत दर्ज की। दोनों ही पदों पर जीत को लेकर कड़ी टक्कर थी। जीतने के बाद कचहरी में ढोल और ताशों के साथ लोगों ने जश्न मनाया।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिले वोट
रविंद्र शर्मा- 1594
श्याम नारायण सिंह- 1393
राम ओंकार विश्वकर्मा- 282
सुनील पाण्डेय- 484
रमेश- 546
अवैध वोट- 17
महामंत्री पद प्रत्याशियों को मिले वोट
शरद शुक्ल- 1685
अखिलेश गुप्ता- 94
अजय प्रकाश अग्निहोत्री- 176
राजीव यादव- 756
अभिषेक तिवारी- 829
पारस नाथ शर्मा- 138
जमशेद- 369
संतोष सिंह- 202
अतुल श्रीवास्तव- 27
मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में 14 बूथों पर वोट डाले गए। शाम 5 बजे तक चली वोटिंग कुल 4337 वोट पड़े। 67.13 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने ही वोट डाले।
लायर्स हॉल में की जा रही है गिनती
डीएवी कॉलेज में मतदान के बाद पुलिस ने कड़े सुरक्षा घेरे में मतपेटियों को लायर्स हॉल में सुरक्षित रखा था। सुबह 11 बजे से एल्डर्स कमेटी की निगरानी में मतपेटियों को खोला गया। सबसे कड़ी टक्कर अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मानी जा रही है।
2 दिन चलेगी मतगणना
मतगणना में सबसे पहले अध्यक्ष और महामंत्री पद के परिणाम जारी किए जाएंगे। दूसरे दिन अन्य पदों के लिए मतगणना होगी। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन युद्धवीर सिंह ने बताया कि विजय जुलूस पर पूरी तरह रोक है।