
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल दौरे पर हैं. नेपाल के लुम्बिनी में मोदी अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मिले. दोनों ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहां कोई कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लुम्बिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी), दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से नेपाल वासी भी खुश हैं. नेपाल के बिना हमारे रामजी अधूरे हैं.