
networktoday
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत का आंतरिक हिस्सा रहा है और रहेगा. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में परिसीमन व्यापक परामर्श और भागीदारी के सिद्धांतों पर आधारित एक लोकतांत्रिक कार्रवाई है.
परिसीमन आयोग ने J-K में 7 सीटें बढ़ाने का दिया सुझाव
पाकिस्तान ने परिसीमन आयोग की रिपोर्ट पर जताया ऐतराज
भारत ने जम्मू कश्मीर के परिसीमन पर पाकिस्तान की संसद में पास हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इतना ही नहीं, भारत ने जम्मू कश्मीर को लेकर इस तरह का कदम उठाने पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार भी लगाई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, यह भारत का आंतरिक मामला है. ऐसे में पाकिस्तान को हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ”हम जम्मू कश्मीर के परिसीमन पर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पास प्रस्ताव को खारिज करते हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र समेत पूरे भारतीय क्षेत्र के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है.”
‘भारतीय क्षेत्रों को खाली करे पाकिस्तान’
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत का आंतरिक हिस्सा रहा है और रहेगा. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में परिसीमन व्यापक परामर्श और भागीदारी के सिद्धांतों पर आधारित एक लोकतांत्रिक कार्रवाई है.
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, यह दुख की बात है कि पाकिस्तान में नेतृत्व अपने घर को व्यवस्थित करने के बजाय भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना जारी रखे हुए है और आधारहीन और भारत विरोधी प्रचार में व्यस्त रहता है.