
Network Today
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि भारत में यूएई के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान का स्वागत करना हमारे लिए खुशी की बात है. इस साल हमारी चौथी संरचित बैठक, हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे. गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान भारत में सोमवार से अपने दो दिवसीय यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान यहां एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात की.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत और यूएई अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे. जयशंकर और उनके यूएई समकक्ष ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की. उन्होंने वर्तमान वैश्विक स्थिति पर भी चर्चा की.