Trending

“जस्ट राइप” फ्रेश फ़्रूट्स एंड वेज्टबल स्टोर खुला

Network Today

जी पी अवस्थी

Vegetables: आज के समय में ज्यादातर लोग कोलेस्ट्रॉल बीमारी के शिकार हो रहे हैं। कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने की वजह से हार्ट से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कुछ सब्जियों का सेवन करके आप कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम कर सकते हैं।
ऐसे ही ये सब्जियां हम आपके लिए लेकर आये है जो “जस्ट राइप” के स्टोर में मिलेंगी वो भी  मार्किट से सस्ती।

विज्ञापन

आपको बतादे की कौशलपुरी स्थित गुरुनानक डिग्री कालेज वाली गली में “जस्ट राइप” फ्रेश फ़्रूट्स एंड वेज्टबल स्टोर का उद्धाटन विधायक महेश त्रिवेदी की वाईफ श्रीमती आशा त्रिवेदी ने किया इस उद्धघाटन पर “जस्ट राइप”  की  मीनाक्षी गोयल  ने बताया कि अभी ये पहला स्टोर खोला है जैसे जैसे रिस्पांस मिलेगा तो आगे ऐसे और स्टोर खोलेंगे  इस उद्धघाटन में मोनू पांडे, राजेन्द्र गोयल,गीता शुक्ला, सीमा द्विवेदी, सुशीला देवी, वसुंधरा गोयल सूरज द्विवेदी,मौजूद थे।

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से ज्यादातर लोग कोलेस्ट्रॉल बीमारी की समस्या से जूझ रहे है। शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं, गुड कोलेस्ट्रॉल और बैड कोलेस्ट्रॉल। शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल बढ़ने की वजह से हार्ट से संबंधित बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करना बहुत ही जरूरी है।

ज्यादातर गलत डाइट और अन्हेल्दी फूड्स की वजह से कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाता है। ऐसे में कोलेस्ट्रॉल को सही रखने के लिए अपनी डाइट पर खास ध्यान देना जरूरी है। लेकिन कुछ ऐसी सब्जियां है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में आपकी मदद कर सकती है।

तो आप आइए “जस्ट राइप” फ्रेश फ़्रूट्स एंड वेज्टबल जो आपके शहर कानपुर में स्थिति कौशलपुरी गुरुनानक डिग्री वाली गली में खुला है अब आप फ्रेश सब्जी और फ्रूट्स ले सकते है। खास बात ये है की आपको मार्किट रेट से कम में मिलेगा तो देर किस बात की । अभी आईये “जस्ट राइप” फ्रेश फ़्रूट्स एंड वेज्टबल स्टोर में लीजिये ताजी सब्जी और फ्रुट्स।

देखिये ये पूरी खबर यूट्यूब चैनल पर..

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button