
कानपुर।भारतीय सेना की गंगा टास्क फोर्स अपने दल बल के साथ मैक्रोबर्ट हॉस्पिटल सिविल लाइन कानपुर में वृक्षारोपण अभियान चलाया इस वृक्षारोपण अभियान के मुख्य अतिथि कानपुर के डीएफओ अरविंद यादव और उनका स्टाफ गंगा टास्क फोर्स के लेफ्टिनेंट महेंद्र यादव और उनकी टीम ने इस कार्यक्रम को संचालन करवाया भारतीय सेना की गंगा टास्क फोर्स पिछले 3 साल से कर्नल वेदव्रत विद्या के दिशा निर्देशन पर गंगा को अविरल निर्मल रखने के लिए और पर्यावरण संरक्षण करने के लिए काम कर रही है सेना की
बटालियन गंगा को उसको पहले वाले स्वरूप में लाने के लिए पिछले 3 साल से कार्यरत है और राष्ट्रीय नदी मां गंगा को साफ रखते रखते पर्यावरण को भी बढ़-चढ़कर बढ़ावा दे रही है पर्यावरण संरक्षण के लिए सेना ने आज यह मुहिम 1000 भिन्न भिन्न प्रकार के पौधे लगाकर चलाई इस पौधारोपण अभियान में डीएवी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शैलेंद्र मोहन शिक्षक गण और छात्र मौजूद थे इसके अलावा नगर
निगम महिला इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अलका कुशवाहा और शिक्षक गण स्कूल की छात्राएं मौजूद थी इन छात्रों ने आज हॉस्पिटल प्रांगण में प्लांटेशन लगाया इस मौके पर भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल सिद्दीकी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे सामाजिक कार्यकर्ता दीपा यादव और उनकी टीम भी मौजूद थी इस मौके पर सभी छात्रों ने पर्यावरण को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया और अपने जीवन में अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया