Trending

राम जन्मभूमि मंदिर में इस चीज का मिलेगा प्रसाद

Network Today

अयेाध्‍या: कोरोना के नए वैरीएंट के खतरे को देखते हुए राम जन्‍मभूमि मंदिर में इलायची दाने का प्रसाद बांटा जाएगा। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में बेहतरीन लड्डू और पेड़े के प्रसाद के वितरण की व्‍यवस्‍था करने का सुझाव आया था। श्री रामजन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के सदस्‍य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि नए वैरीएंट बीए.7 के खतरे को लेकर बरती जा रही सुरक्षा मानकों के मद्देनजर इलायची दाने के प्रसाद की जो व्‍यवस्‍था चल रही है, वह सबसे सुरक्षित है। ये अल्‍प अवधि में वितरित करने के लिए सबसे उपयुक्‍त है। ऐसे में इसी व्‍यवस्‍था को जारी रखा जाएगा।

मंदिर का निर्माण अपने टाइम स्‍केल मुताबिक, तेजी से चल रहा है। इस समय भूतल के 161 स्‍तंभ खड़े करने का काम चल रहा है। जब सभी पिलर की उंचाई 19 फीट पहुंच जाएगी, तब बीम रखकर छत बनाने का काम शुरू होगा, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा, क्‍योकि पिलर केवल 10 फीट ऊंचे तक पहुंचे हैं, जबकि कई इससे भी कम ऊंचाई तक बन सके हैं। उन्‍होंने बताया कि मंदिर के परकोटा की पटाई और इस पर मजबूत लेयर डालने का काम चल रहा है, जो जल्‍द ही पूरा होने वाला है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button