
कानपुर।होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नगर निगम में जमकर खेली गयी होली
पार्षदों ने गुलाल उड़ाकर दी बधाई
कानपुर स्थित नगर निगम में “होली मिलन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।परिसर में जमकर होली खेली गयी और पार्षदों ने भी गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को बधाई दी है।
आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निगम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।महापौर प्रमिला पाण्डेय ने सभी दलों के पार्सदों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी है।साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष और महापौर के साथ ही पार्सदों और लोगों ने भी जमकर होली खेली है।नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने होली मिलन समारोह के मौके पर जीत की खुषी मनाई है।महिलाएं होली के गीतों पर जमकर थिरकती दिखाई दीं है।