भाजपा नेता को पीटने से गुस्साए समर्थकों ने गोविंद नगर थाना घेरा, हंगामा

कानपुर। भाजपा पदाधिकारी व साथी की पिटाई से नाराज भाजपाइयों ने शुक्रवार को गोविंदनगर थाने का घेराव करके हंगामा किया। कुछ ही देर में इंटरनेट मीडिया पर मैसेज वायरल होने पर घटना अफसरों के संज्ञान में आई। इसके बाद पुलिस कर्मी बैकफुट पर आ गए और मामला शांत कराने के प्रयास में जुट गए। काफी मान मनौव्वल के बाद भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शांत हुए।

गोविंद नगर के शिवनगर बस्ती निवासी करन बाल्मीकि ने बताया कि वह भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला सचिव और भाजपा जूही मंडल के सेक्टर संयोजक हैं। गुरुवार देर रात बर्रा-दो निवासी दोस्त अजय कुमार का गोविंद नगर में किसी से विवाद हो गया था। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई थी। आरोप है कि कुछ देर बाद पुलिस ने एक पक्ष को छोड़ दिया और अजय को जबरन थाने में बिठा लिया। अजय की सूचना पर वह देर रात साथी रमन के साथ थाने पहुंचे और पुलिस से उसे भी छोड़ने का आग्रह किया। आरोप है कि गुस्साए पुलिस कर्मियों ने उसे व रमन को पीटा और थाने के अंदर बिठा दिया।

उन्होंने पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की दास्तां वाट्सएप पर वायरल कर दी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को फोन पर भी जानकारी दी। देर रात भाजपा नेता भी थाने आए लेकिन उन्हें नहीं छोड़ा गया। दूसरे दिन शुक्रवार को भाजपाइयों ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। थाने में हंगामे की जानकारी उच्चाधाकारियों तक पहुंची तो मामला संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी को फटकार लगाई गई। थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने काफी मान मनौव्वल की तब भाजपाई शांत हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button