
Network Today
कानपुर, यूपी।भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने केंद्र सरकार के बजट को समावेशी और संस्कृति बताते हुए कहा कि इसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। उन्होंने बजट की खूबियों की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें मध्यम और निम्न आय के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है।
भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी की अध्यक्षता में बजट 2023 पर आयोजित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि बजट को भारत की अर्थव्यवस्था को देखते हुए निम्न और मध्यम वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए नई बचत पत्र योजना की घोषणा की है। इसमें 7.5 प्रतिशत निश्चित दर से ब्याज मिलेगा। बचत पत्र में महिलाएं 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकेंगी। युवा वर्ग के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत करने और उद्यमियों को कृषि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर फील्ड की स्थापना का प्रावधान भी किया गया है। बजट में युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के मकसद से विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित करने की भी योजना बनाई गई है।
विशिष्ट अतिथि भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने बजट में नर्सिंग कॉलेज ,युवा रोजगार और कृषि आदि क्षेत्रों में बजट में किए गए प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।
प्रमुख रूप से पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, विजया तिवारी, जयंती वर्मा, अनीता दीक्षित, आशा तोमर, स्नेह लता, पलक, आशा, मनीषा, सोनल, अर्चना सिंह, आशा पांडे आदि मौजूद रहे।