
Network Today
पीएम के स्वागत के लिए काशी नगरी सजकर तैयार है। पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे थे। वाराणसी एयरपोर्ट पर पीएम के स्वागत के लिए राज्यपाल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि टीबी मुक्त होने के लिए भारत ज्यादा से ज्यादा टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। आज भारत में टीबी मरीजों की संख्या कम हो रही है।
कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत में सालाना 24 लाख टीबी के केस पाए जाते हैं। इनकी जिंदगियों को बचाने का प्रयास करते हुए 2018 में PM मोदी ने देश और दुनिया के सामने 2025 के अंत तक भारत को टीबी मुक्त करने की प्रतिबद्धता रखी थी। जबकि पूरे विश्व ने 2030 का लक्ष्य रखा था।
पीएम मोदी थोड़ी देर में विश्व टीबी दिवस पर काशी के रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ पर आधारित तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत करेंगे
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी की गाड़ियों का काफिला रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गया है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर वाराणसी के रुद्राक्ष कवेंशन सेंटर के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।