भाई के सामने ही युवक की हत्‍या कर दी, प्रयागराज में धारदार हथियार से किया गया हमला

प्रयागराज। प्रयागराज जनपद में एक और हत्‍या हुई। यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र में युवक की धारदार हथियार से जान से मार दिया गया। हत्‍यारों ने साथ रहे उसके भाई पर भी हमला किया लेकिन वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस उनका सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि अभी वे पकड़ से दूर ही हैं।

करछना में वारदात, दो पर लगा आरोप : प्रयागराज में अपराध कम नहीं हो रहा है। अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस उन्‍हें पकड़ने में नाकाम रहती है। अब यमुनापार इलाके के करछना थाना क्षेत्र के धरवारा गांव में 24 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह की सोमवार देर रात धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई। वारदात उस समय हुई जब वह अपने भाई के साथ सरसो पेराकर वापस घर लौट रहा था। घटनास्थल से करछना पुलिस को चापड़ और सब्बल मिला है। हत्या का आरोप गांव के ही दो लोगों पर लगाया गया है।

बाइक से लौट रहे थे दो भाई : करछना के धरवारा गांव का रहने वाला अभिषेक कुमार सिंह दो भाइयों में बड़ा था। पिता ज्ञानेंद्र सिंह की एक वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। इस कारण बीए की परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के बाद अभिषेक ने पढ़ाई छोड़ दी और खेती किसानी करने लगा। उसका छोटा भाई पढ़ रहा है। सोमवार की रात लगभग नौ बजे अभिषेक भाई के साथ बाइक पर सवार होकर सरसों पेराने घर से करीब एक किलोमीटर दूर गया था। देर रात करीब 12 बजे दोनों भाई बाइक से लौट रहे थे, तभी रास्ते में दो लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया।

भाई पर भी किया हमला, बचकर हुआ फरार : अभिषेक और उसका भाई कुछ समझ पाते, इससे पहले अभिषेक के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। उसके भाई पर भी वार करने की कोशिश की गई, लेकिन वह बाइक लेकर भाग निकला। घर पहुंचकर उसने स्वजनों समेत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी तो सभी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर जब पहुंचे तो वहां अभिषेक की लाश पड़ी थी। कुछ ही देर में करछना पुलिस पहुंची। शव के पास पड़े सब्बल और चापड़ को कब्जे में ले लिया।

हमलावर पक्ष की एक लड़की को बाइक से लगी थी टक्‍कर : पुलिस ने मृतक के घरवालों से बातचीत की तो गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया। कहा गया कि रात को सरसो पेराने जाते समय बाइक से हमलावर पक्ष की एक लड़की को टक्कर लग गई थी, जिस कारण दूसरे पक्ष आक्रोशित था। अभिषेक रात को जब घर लौटने लगा तो उन्हीं लोगों ने धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button