

Network Today
कानपुर 4 सितंबर, ।कानपुर मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में अरमापुर एस्टेट स्थित जूनियर क्लब में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं जूनियर नेशनल के पदक विजेता बच्चों का भव्य सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश कनहोत्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से खेल को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है।
यही बच्चे आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के सम्मान को बढ़ाते हैं,सम्मान समारोह में रत्ना मिश्रा ,रक्षा चतुर्वेदी, हर्षलता शाही,आरती शर्मा,जयप्रकाश सिंह,भीम सेन यादव, विनोद सिंह, शम्भू नाथ सिंह, बसंत सक्सेना,अंजली शर्मा, आभा शर्मा, भूपेंद्र सचान, प्रदीप विश्वकर्मा, नाहर यादव आदि खिलाड़ियों को मोमेंटो भेंट कर उनका हार्दिक सम्मान किया गया, कार्यक्रम में मुख्य राजेश शुक्ला अनुराग बाजपाई , केएन यादव,विनय अवस्थी, मोतीलाल,संदीप निगम, वेद रतन सिंह,सुनील कुमार, हरीश चंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहेl