
Network Today
Mahima Chaudhary Breast Cancer: महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) के कैंसर की खबर जान उनके फैंस हैरान हैं. अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर कर लोगों के साथ ये जानकारी साझा की. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस वीडियो के जरिये महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर (Mahima Chaudhary Breast Cancer) होने की जानकारी दी.
अनुपम ने महिमा के लिए मांगी दर्शकों की दुआएं
अनुपम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैंने एक महीने पहले US से महिमा चौधरी को अपनी 525वीं फिल्म द सिग्नेचर में एक खास रोल निभाने के लिए फोन किया था. इस दौरान बात करते हुए पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. उनका एटिट्यूड दुनिया भर की कई महिलाओं को हिम्मत देगा. महिमा चाहती थीं कि इस बात का खुलासा करने में मैं उनके साथ रहूं. अनुपम खेर ने महिमा को अपना ‘हीरो’ कहा. इसके साथ ही उन्होंने महिमा के लिए दुआएं, आशीर्वाद और प्यार भेजने की अपील की. अनुपम ने इस पोस्ट के जरिए बताया कि महिमा सेट्स पर वापसी कर चुकी हैं. अनुपम ने निर्देशकों से भी कहा कि इस हिम्मती एक्ट्रेस की प्रतिभा को मौका दें.
अनुपम से बातें करते हुए रो पड़ी महिमा (Mahima Chaudhry Cries While Telling Her Cancer Story)
इस वीडियो के जरिए महिमा ने बताया कि जिस समय अनुपम का फोन आया नर्सेस उनका ट्रीटमेंट कर रही थीं. महिमा ने कहा कि ‘जैसे ही मैंने फोन उठाया अनुपम ने फिल्म के बारे में बताया तो मैंने कहा कि करना चाहूंगी पर आपको इंतजार करना होगा. आप बोले, नहीं नहीं. मैं वेट नहीं कर सकता. तुम मुझे इंतजार क्यों कराना चाहती हो? तुम्हारे घर में इतना शोर क्यों है? मैं झूठ नहीं बोल सकी क्योंकि मैं नर्सेज थी. आप फिल्म में मेरे रोल के बारे में बताए जा रही थे फिर मैंने रात में आपको सब कुछ बताया. मैंने कहा कि क्या मैं विग के साथ आ सकती हूं’? महिमा कहती हैं कि उन्होंने अनुपम खेर को बताया कि ट्रीटमेंट की वजह से उनके बाल चले गए और वह यह बताते-बताते रो पड़ीं.
महिमा से सुनाई आपबीती
महिमा ने बताया कि सोनोग्राफी के दौरान मुझे ऑन्कोलॉजिस्ट के पास जाने की सलाह दी गई. महिमा ने कहा, ‘मैं डॉक्टर मंदार के पास गई उन्होंने कहा कि ये प्री-कैंसर सेल्स हैं, कभी ये कैंसर बनती हैं कभी नहीं. मैंने उसे हटवाने का फैसला लिया. जब बायोप्सी हुए तो रिपोर्ट निगेटिव आई. जब हमने इसको निकलवाया और बायोप्सी की तो मालूम पड़ा कि कुछ छोटी सेल्स थीं जो कैंसर बन चुकी थीं. इसके बाद कीमो शुरू हुआ’. महिमा इस प्रॉसेस के दौरान बेहद भावुक हुईं और डॉक्टर्स के सामने रो पड़ी. हालांकि महिमा अब पूरी तरह ठीक हैं.
क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर (What Is Breast Cancer)
स्तन कैंसर, कैंसर का एक रूप है जो स्तन में शुरू में एक गांठ के रूप में शुरू होता है. WHO का कहना है कि ‘स्तन कैंसर एक संक्रामक बीमारी नहीं है. कुछ कैंसर के विपरीत, जिनमें संक्रमण से संबंधित कारण होते हैं, जैसे कि मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) संक्रमण और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर, स्तन कैंसर के विकास से जुड़े कोई ज्ञात वायरस या जीवाणु संक्रमण नहीं हैं’.