
Network Today
ब्रिटेन में राजनीतिक हलचल के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जानसन आज किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं। बीबीसी सहित कई स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने यह जानकारी दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री बोरिस जानसन चार शीर्ष मंत्रियों के इस्तीफे और अपने ही सांसदों द्वारा विद्रोह के बावजूद ब्रिटेन की सत्ता न छोड़ने पर अड़े हुए थे। वहीं 50 से अधिक मंत्रियों ने 48 घंटों से भी कम समय में सरकार छोड़ दी है। सभी ने यह कहते हुए जानसन का साथ छोड़ा है कि वे कई घोटालों के बाद पीएम बनने के लायक नहीं हैं।