
NETWORAK TODAY.IN
जी पी अवस्थी
कानपुर, 19 मई । देश के प्रमुख फैशन तथा लाइफ स्टाइल ब्रांड रॉन्ग व इमारा का शोरूम शनिवार को कानपुर में शुभारंभ हुआ। रॉन्ग की एक बड़ी पहचान पुरूषों के परिधानों के क्षेत्र में है। तो वहीं इमारा महिलाओं के परिधानों के जानी जाती है। कानपुर के जेड स्क्वायर मॉल में खुले शोरूम का उद्घाटन पूर्व मिस इंडिया व बॉलीवुड एक्ट्रेस रूही सिंह ने फीता काट कर किया।
इस संबंध में यूनिवर्सल स्पोर्ट्स बीज प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ अंजना रेड्डी ने कहा है कि रॉन्ग ने एक यूथ फैशन ब्रांड के रूप में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उत्तर प्रदेश रॉन्ग के लिए एक बड़ा बाजार है। कंपनी ने अब तक तीन आउटलेट की स्थापना यहां पर की है। आने वाले दिनों में और भी कई आउटलेट खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले 3 साल में रॉन्ग के आउटलेट की संख्या पूरे देश में बढ़ाकर 200 करने की है।
इस आउटलेट में डिजाइनर टीशर्ट, शर्ट, चीनू और स्लिम फिट ट्राउजर उपलब्ध हैं।
इसी तरह महिला परिधानों के लिए सुर्खियों में रहने वाला इमारा ब्रांड स्टोर की संख्या बढ़कर 13 हो गई हैं। यहां महिलाओं के 300 से भी अधिक डिजाइन के परिधान मिल जाएंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि कानपुर तथा पूरे उत्तर प्रदेश में इस ब्रांड को ग्राहकों का पूरा साथ मिलेगा।