
कानपुर/यूपी। काइट्स क्लब ने बैसाखी पार्टी का आयोजन किया इस मौके पर देश में खाद सामग्री के भंडार भरा रहे की प्रार्थना कारी गई सभी लेडिस ने पार्टी में खूब इंजॉय किया काइट्स क्लब की संचालिका रश्मि हंसपाल व नवनीत कौर ने सभी मेंबर्स का वेलकम किया इस मौके पर डॉली, हमदेव वंदना सिंह वह एकता ने मेंबर्स के साथ गेम्स खेल वहीं गिद्दा भंगड़ा भी पाया
इस मौके पर रूस हंसपाल व नवनीत कौर ने मेंबर्स को आने वाले आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए प्रोत्साहित भी किया और अपील की की दोस्त हो तो वोट करो आधी आबादी की पूरी जिम्मेदारी का संकल्प दिलाया और बताया कि वोट देना हमारा अधिकार है और हम महिलाओं को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए तभी समाज का उत्थान होगा ।
देखिये इवेंट की झलकियां…






सभी मेंबर्स ने वोट डालने की प्रतिज्ञा की और इस देश के पर्व को मनाने का वादा किया बैसाखी पार्टी प्रोग्राम के विनर डांस की प्रस्तुति दी गई बेस्ट परफॉर्मेंस बोलियां और गिद्दा की विजेता नीतू विनीता प्रिया और बेस्ट ड्रेस की विजेता नीरू हम देव कुड़ी पटाका आयुषी मोनिका गोयल और ढोल धमाल में निशि राखी सीमा सास बहू लड़ाई में पंजाबी स्टाइल की विजेता रही रश्मि हंसपाल नवनीत बेस्ट जोक पंजाबी में डोली निशा शालिनी सभी मेंबर्स ने खूब बढ़ चल कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम में विनर रही इस मौके पर सभी सदस्यों ने अपनी उम्र से समय चुराकर अपने जीवन में खुशियां भरने की बात कही और कहा कि जीवन में खुशियां हैं वही हंसपाल अमित को डोली भाटिया वंदना सिंह ,नीरू सिंह को गिफ्ट वितरण किया गिफ्ट पाकर मेंबर्स के चेहरे ग्रुप में वोटिंग के आधार पर एक पत्राचार कीजिए जिसमें प्रत्येक देश को वोटिंग के बाद अपनी उंगली के निशान के साथ फोटो भेजनी है सेल्फी विद वोटिंग डॉट प्रतियोगिता में करनी है। इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर सरिता जैन थी।