
बैंकिंग, धातु, पूंजीगत वस्तुएं और ऊर्जा समूह के शेयरों में हुई जोरदार लिवाली के दम पर शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 290 अंक चढ़कर 35,536 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 90 अंक की तेजी के साथ 10,812 अंक पर बंद हुआ।
इन शेयरों से निवेशक मालामाल
बीएसई के 20 समूहों में से 13 में तेजी रही। धातु में सबसे अधिक 1.56 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग में 1.13 ,तेल एवं गैस में 1.07 और कैपिटल गुड्स में एक फीसदी की तेजी आई। बेसिक मैटेरियल्स 0.88, सीडीजीएस 0.55, ऊर्जा 0.86, एफएमसीजी 0.98, वित्त 0.98, इंडस्ट्रियल्स 0.41, आईटी 0.63 और ऑटो 0.28 प्रतिशत तेजी के साथ सबसे अधिक फायदा देने वाले शेयरों में शामिल रहे। हालांकि, बाजार में तेजी के बावजूद दूरसंचार समूह के सूचकांक में सबसे अधिक 4.25 फीसदी की गिरावट रही।
छोटे शेयर धड़ाम
दिग्गज कंपनियों की तुलना में मंझोली कंपनियों में कम लिवाली हुई जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत यानी 65 अंकों की तेजी के साथ 16344 अंक पर बंद हुआ। जबकि छोटे शेयरों वाला स्मॉलकैप 21 अंकों की गिरावट के साथ 17818 अंक पर बंद हुआ।
घरेलू निवेशक बाजार पर मेहरबान
शेयर बाजारों के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 900.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की। जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 364.88 करोड़ रुपये की बिकवाली की। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि एशियाई बाजारों की मजबूती , यूरोपीय बाजारों के बढ़त में खुलने और वालस्ट्रीट के पिछले दिवस तेजी में बंद होने से भी घरेलू बाजार में तेजी को बल मिला। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 620 अंक यानी 1.78 प्रतिशत और निफ्टी 188 अंक यानी 1.77 प्रतिशत मजबूत हुआ है।