
Network Today
कानपुर।लखनऊ में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित हो रहा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि प्रदेश के विकास के लिए यह आयोजन नया मील का पत्थर बनेगा और 80 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट आएंगे
शुक्रवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 प्रदेश के औद्योगिक विकास में नया मील का पत्थर साबित होगी। गुरुवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस कार्यक्रम में 80 लाख करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट आ रहे हैं और देश की सभी बड़ी नामी कंपनियां और बड़े घराने इसमें निवेश करने का प्रस्ताव कर चुके हैं।
वह भारतीय जनता पार्टी उत्तर दक्षिण व ग्रामीण जिले के अंतर्गत आने वाले 10 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ सशक्तिकरण अभियान को संबोधित करने आए हैं। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी अस्पताल परिसरों में मरीजों को भगवान के रूप में देखने और उसी भाव से उनका इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा सभी जगह दवा व अन्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सत्यदेव पचौरी, जिला अध्यक्ष सुनील बजाज डा बीना आर्या, कृष्ण मुरारी शुक्ला व सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।