
Network today
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की जान को खतरा है। शुक्रवार को नूपुर ने यह दावा किया। नूपुर ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने खुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को ट्विटर के जरिये सूचना दी। उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों से धमकियां मिली हैं। कुछ ने तो नूपुर को सिर काटने तक की धमकी दी है। आरोप है कि ऐसा ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के उकसावे से हुआ है। जुबैर ने नूपुर की स्पीच को ट्विस्ट करके माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर कर दिया। इसी के बाद उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हुईं।
बीजेपी नेता ने धमकीभरे स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट किया, ‘दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस आयुक्त- मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं… कुछ तस्वीरें संलग्न कर रही हूं। कृपया संज्ञान लें।’
:@DelhiPolice @CPDelhi I am getting continuous death and beheading threats against my family and myself which are egged on by @zoo_bear because of his attempts to incite communal passions and vitiate the atmosphere by building a fake narrative.
Attaching a few pics. Please note. pic.twitter.com/QmgA2uRCrS
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) May 27, 2022
ट्वीट के जवाब में दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘विषय को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबद्ध अधिकारियों के पास भेज दिया गया है। आपसे जल्द ही संपर्क किया जाएगा।’
मुझे कुछ होता है तो जुबैर जिम्मेदार
नूपुर शर्मा ने कहा, ‘मुझे कुछ धमकियां मिली हैं। मैंने पुलिस कमिश्नर और दिल्ली पुलिस को टैग किया है। मुझे संदेह है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को नुकसान हो सकता है। अगर मुझे या मेरे परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान होता है, तो मोहम्मद जुबैर पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।’