
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने केंद्रीय कार्यालय का किया उद्धघाटन,शिक्षक मतदाता से की अपील
शिक्षक खंड के प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया को मत देने का निवेदन किया
Network Today
कानपुर ,यूपी।भारतीय जनता पार्टी कानपुर उन्नाव स्नातक निर्वाचन खंड एवं शिक्षक निर्वाचन खंड के केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ साकेत नगर और जवाहर नगर में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के द्वारा संपन्न हुआ ।
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्री चौधरी ने कार्यालयों का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आप सब कार्यकर्ताओं के बूते इस चुनाव को जरूर जीतेगी लेकिन हम सभी को एक-एक मतदाता तक पहुंचना होगा उससे संपर्क संवाद करना होगा उसको यह बताना होगा भारतीय जनता पार्टी आप सबकी अपनी पार्टी है भारतीय जनता पार्टी सर्वव्यापी सर्व स्पर्शी एवं सर्वग्राही का मंत्र लेकर आगे चल रही है ।
भारतीय जनता पार्टी सभी का साथ सभी का विकास सभी का विश्वास अर्जित कर इस विधान परिषद चुनाव में भी अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बूते चुनावी रण में उतरी है हम सबको पोलिंग स्टेशन पर बैठकर योजना रचना बनाते हुए मतदाता तक पहुंचने की सार्थक रणनीति को अंजाम देना है जिससे प्रत्येक मतदाता तक चाहे वह स्नातक हो यह व शिक्षक मतदाता उससे संपर्क संवाद करते हुए शिक्षक खंड के प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया को मत देने का निवेदन आग्रह करने के साथ-साथ उस से संवाद स्थापित करते हुए पोलिंग स्टेशन तक लाकर वोट कराना है ।
शिक्षक निर्वाचन खंड के चुनाव में महाविद्यालय विद्यालय प्राइमरी जहां पर शिक्षक मतदाता है उसको पोलिंग सेंटर वार मतदाता सूची का अवलोकन कर प्रत्येक शिक्षक मतदाता के पास भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पहुंचकर आग्रह निवेदन तो करें ही उससे शिक्षा क्षेत्र में बेहतर करने की योजना पर भी संवाद करते हुए मत देने का आग्रह करना है ।
श्री चौधरी ने कार्यकर्ताओं आगे कहा कि जिस तरह से हम सब लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में पन्ना प्रमुख बनाकर काम का विकेंद्रीकरण करते हैं उसी तरह से इन चुनाव में भी हम सबको 10-10 मतदाताओं के लिए 1-1 वरिष्ठ कार्यकर्ता नियुक्त करना चाहिए संभव हो तो समूह वार भी शिक्षकों को एकत्र कर उनसे संपर्क संवाद करना चाहिए । शिक्षक निर्वाचन खंड पोलिंग सेंटर संयोजकों की बैठक का संचालन डॉ अनिल मिश्रा ने किया ।
शिक्षक निर्वाचन खंड की बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह अकबरपुर लोकसभा के सांसद देवेंद्र सिंह भोले विधायक सुरेंद्र मैथानी श्रीमती नीलिमा कटियार सलिल विश्नोई अभिजीत सिंह सांगा अविनाश सिंह चौहान प्रकाश शर्मा ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला सुनील बजाज प्रकाश शर्मा डॉ विवेक द्विवेदी शिक्षक नेता शैलेंद्र द्विवेदी देव स्वरूप त्रिवेदी प्रवीण श्रीवास्तव विवेक अवस्थी स्वतंत्र पासवान शिक्षक खंड के जिला संयोजक परमानंद शुक्ला आदि सभी पोलिंग सेंटर संयोजक उपस्थित रहे ।
भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जी कार्यालय उद्घाटन के उपरांत वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री श्रीमती प्रेमलता कटियार का हाल-चाल जानने उनके आवास पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की ।