
रिपोर्ट मोहित कुमार
कानपुर। बीजेपी की महिला टीम ने गुमटी नंबर 5 के दर्शन पूर्वा , कौशलपुरी में सीसामाउ से भाजपा प्रत्याशी सलिल विश्नोई के लिए जनसंपर्क किया और लोगों से मुलाकात कर वोट देने की अपील की सलिल विश्नोई की पत्नी डॉ रोचना विश्नोई ने कौशलपुरी , दर्शन पूर्वा में जगह जगह वोट मांगे। छत्तीसगढ़ से आयी बीजेपी की नीलम चौधरी को सीसामऊ विधानसभा की प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी ने दी है। उनके नेतृव में महिला कार्यकर्ताओ ने योगी और मोदी जिंदाबाद सलिल विश्नोई को जितना है भाजपा सरकार बनाना है। जनसम्पर्क में रोचना विश्नोई, गीता निगम, रीता पासवान ,लक्ष्मी शुक्ला, सुमन वर्मा रंजना अरोड़ा, अनुराधा गुप्ता, रीमा वर्मा, प्रतिभा मिश्रा , सरिता तिवारी, नीलम चौधरी ,श्रुति गोयल, आदि मौजूद थी।