
Network Today
बीजेपी कार्यकर्ता को थाना में पैरवी करना महंगा पड़ गया। जब मौके पर मौजूद दरोगा ने उन पर थप्पड़ की बौछार कर दी। जिसका वीडियो बनाकर एक कार्यकर्ता ने क्षेत्रीय अध्यक्ष को भेज दिया। फिर तो बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता थाना पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दोनों दरोगा को सस्पेंड करने की मांग करने लगे। हंगामे की खबर सुनकर मौके पर दो एसीपी और कई थानों की पुलिस पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ता नहीं माने। अंत में चौकी इंचार्ज सहित दो दरोगा को लाइन हाजिर करने के बाद हंगामा शांत हुआ।
मामला उस समय शुरू हुआ जब बर्रा डी ब्लॉक में मैगी और चाय की दुकान चलाने वाले भाजयुमो कार्यकर्ता सचिन तिवारी ने पुलिस को फोन किया। जिसमें उसने बताया कि दुकान के बगल में दो युवक नशा कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर दुकान पर पत्थर फेंक रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बर्रा थाना पुलिस पत्थर फेंक रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जगह दुकान की तलाशी लेने लगे। जब सचिन वीडियो बनाने लगा तो उसका मोबाइल भी छीन लिया गया और थाने ले आए।
जिसकी जानकारी बीजेपी कार्यकर्ता पूतू राजपूत व शिवम शुक्ला निवासी यशोदा नगर को मिली तो बर्रा थाना पहुंच गए। मौके पर मौजूद बर्रा चौकी इंचार्ज आनंद पांडे और दरोगा आशीष कुमार ने पूतू की पिटाई करने लगे। जिसका वीडियो बनाकर एक कार्यकर्ता ने भाजयुमो दक्षिण के अध्यक्ष अंकित गुप्ता को भेज दिया। वीडियो देखने के बाद मौके पर पहुंचे काफी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू की। जिसमें भाजयुमो दक्षिण अध्यक्ष अंकित गुप्ता, जिला मंत्री अविनाश राजपूत आदि प्रमुख थे।
कार्यकर्ताओं को मनाने का दौर शुरू हुआ लेकिन अपनी मांग पर अड़े रहे
बर्रा थाना में हंगामे की खबर सुनकर एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे, बाबू पुरवा एसीपी संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में फोर्स पहुंच गई। नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं को मनाने का दौर शुरू हुआ। लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता नहीं माने। उनकी मांग थी कि दोनों को सस्पेंड किया जाए। मामला शांत होता ना देख डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने चौकी इंचार्ज सहित दोनों दरोगा पर कार्रवाई की।