बीच सड़क पर धू-धूकर जली नगर निगम की कूड़ा गाड़ी, शार्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा

कानपुर। चकेरी में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। घटना के दौरान चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर उससे उतर कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।

जाजमऊ निवासी फुर्शन नगर निगम की डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के चालक हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर को वह वार्ड 62 स्वर्ण जयंती विहार से कूड़ा लादकर जीटी रोड स्थित डंप हाउस जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में नेताजी नगर स्थित कुमार मंडी के पास अचानक शॉर्ट सर्किट होने से इंजन से धुआं उठने लगा। आनन-फानन में उन्होंने गाड़ी बीच रास्ते में खड़ी की। जिसके बाद उन्होंने अपने साथी के साथ गाड़ी से उतर कर अपनी जान बचाई। इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया और कूड़ा गाड़ी धू-धूकर जलने लगी।

क्षेत्रीय लोगो ने पहले तो पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग विकराल होने के कारण वह काबू पा नहीं सके। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब 20 मिनट बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कूड़ा गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कूड़ा गाड़ी में आग लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया है। हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button