
Network Today
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार आधी रात डकैतों ने प्राइवेट बिजलीकर्मी के घर पर धावा बोल दिया। आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। परिवार के अन्य सदस्यों के हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद कीमती जेवरात और नगदी लेकर भाग गए। हत्या और लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
ककवन थाना क्षेत्र स्थित फत्तेपुर गांव में रहने वाले राजकुमार प्राइवेट बिजली कर्मचारी हैं। राजकुमार के पिता छम्मीलाल, मां इमरती देवी, पत्नी बच्चों के साथ गुरूवार रात घर में सो रहे थे। वहीं राजकुमार गांव के बाहर बने घर में सो रहा था। नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते घर में घुस गए। राजकुमार की पत्नी और बच्चों के हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया था।
बहू और बच्चों को बनाया बंधक
नकाबपोश बदमाश जेवर और नगदी का पता लगाने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी। इसके बाद अलमारी के लॉकर तोड़कर जेवरात और नगदी लेकर भाग गए। किसी तरह से राजकुमार की पत्नी ने हाथ-पैर खोलकर घटना की सूचना ग्रामीणों और पति राजकुमार को दी।
गांव में दहशत का माहौल
राजकुमार ने डकैती की सूचना पुलिस को दी थी। गांव में डबल मर्डर की सूचना पर सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।