
NETWORK TODAY.IN
कानपुर। 18 मई , भारतीय षिक्षण मण्डल के तत्वावधान में आज कानपुर के नव चयनित आईएएस छात्र-छात्राओं तथा उनकी जननी मां का सम्मान समारोह बी0एन0एस0डी0 षिक्षा निकेतन में आयोजित किया गया, सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने नवचयनित आईएएस तथा उनकी माता जी का सम्मान करते हुये कहा कि आईएएस बनकर आप सब मेरे सहयोगी बन गये हैं मुझे आप पर गर्व है, आईएएस संवर्ग देष सेवा का सबसे उत्तम माध्यम है, देष ने आपको बहुत कुछ दिया है आप विचार करें कि आप देष को क्या दे सकते हैं, जीवन में किसी लक्ष्य को पा लेना महत्वपूर्ण है परन्तु परिश्रम में निरन्तरता बनी रहे, छात्र जीवन में विद्याध्ययन महत्वपूर्ण है सतत प्रयास से अधिकतम ज्ञान प्राप्त करें, छात्र जीवन चरित्र निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण तक की सीढ़ी है, प्रष्न पूछने की आदत विकसित करें, जिज्ञासु बनें, अर्जुन ने भगवान कृष्ण से प्रष्न पूछे तो गीता का उपदेष पूरे संसार के लिये पथ प्रदर्षक बन गया, भोजन के लिये भूख की आवष्यकता होती है ऐसे ही ज्ञान प्राप्त करने के लिये जिज्ञासा होनी चाहिये, आपका सौभाग्य है कि आप ऐसे विद्यालय के छात्र है जहां बड़े-बड़े अधिकारी आपके समक्ष अपना वक्तव्य देते हैं, आपको जब भी एनसीसी स्काउट के माध्यम से सेवा करने का अवसर मिले उसे निष्ठा के साथ करें, परोपकार सबसे बड़ा धर्म है, अपने विद्यालय की षिक्षणेत्तर गतिविधियों में रूचिपूर्वक हिस्सा लें, परस्पर सहयोग की भावना रखें, प्रभू ने सबको समान अवसर दिये है यद्यपि सभी एक जैसे नहीं हैं, वर्षा का जल प्रथ्वी पर गिरता है तो बीज उसे ग्रहण कर वृक्ष बन जाते हैं और पत्थर उस जल का सदुपयोग नहीं कर पाते हैं, आपके गुरूजन सभी छात्र-छात्राओं को स्नेह करते हैं वह चाहते हैं उनके सभी षिष्य प्रगति करें, आईएएस बनने के लिये बहुत कठिन परिश्रम की आवष्यकता होती है, कोई निष्चित पाठ्यक्रम नहीं है, एनसीईआरटी की पुस्तकें जरूर पढ़ें, अपनी कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पुस्तकों का निरन्तर अध्ययन करते रहें, लक्ष्य कठिन है परन्तु असम्भव नहीं है, अपने विचार सकारात्मक रखें, नकारात्मक विचार आपकी मेधा को हानि पहुंचाते हैं, अहंकार न करें विनम्र बनें। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य शंकर बाजपेयी ने की।संयुक्त षिक्षा निदेषक कानपुर मण्डल के.के.गुप्ता उपस्थित रहे। अतिथियों का परिचय आनन्द शंकर गुप्त ने कराया, भारतीय षिक्षण मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 अंगद सिंह ने स्वागत किया। समाजसेवी श्याम अरोड़ा ने शब्द अभिनन्दन प्रस्तुत किया। सुरभि पाण्डेय ने आभार प्रदर्षित किया। संचालन प्रगति भारती ने किया। आकृति त्रिपाठी ने व्यक्तिगत गीत ‘‘कदम निरन्तर चलते जिनके’’ तथा प्रिन्स दीक्षित ने व्यक्तिगत गीत के परिजनों अषोक पाण्डेय, वी.एन.मिश्र, सुषील गुप्ता को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
