Network Today
लखनऊ. सीएम योगी ने बिना छुट्टी गायब रहने के आरोप में आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया है. सीएम योगी के निर्देष पर 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को निलंबित किया गया. अभिषेक सिंह निलंबन अवधि में राजस्व परिषद से संबद्ध रहेंगे. नियुक्ति विभाग ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है. आईएएस अभिषेक सिंह इससे पहले अक्तूबर 2014 में भी निलंबित हो चुके हैं.
अभिषेक सिंह तब चर्चा में आए थे जब गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्हें प्रेक्षक की ड्यूटी पर भेजा गया था. अभिषेक सिंह की इंटरनेट मीडिया पर कई रील्स भी काफी वायरल हो चुकी हैं. वहां चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी फोटो कार के साथ इंटरनेट मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद उन्हें प्रेक्षक पद से हटा दिया गया था.
निलंबन के बाद IAS अधिकारी अभिषेक ने उप्र में कार्यभार ग्रहण नहीं किया. बिना छुट्टी गायब रहने को शासन ने गंभीरता से लिया है.
वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नियुक्ति विभाग ने मंगलवार को उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. निलंबन अवधि में वह राजस्व परिषद से संबद्ध रहेंगे. इससे पहले उन्हें अक्टूबर 2014 में भी निलंबित किया गया था.