
कानपुर। बिधनू हड़हा पेट्रोल पंप के सामने हाइवे किनारे स्कूटी से उतरे युवक को डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक भीतरगांव स्थित एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से बहनोई और मित्र के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। स्कूटी सवार बहनोई और मित्र उसे हाईवे किनारे उतारकर पंप से पेट्रोल लेने गए थे। हादसे के बाद चालक डंपर समेत मौके से भाग निकला।
मूलरूप से फतेहपुर मुसाफा निवासी 35 वर्षीय सैय्यद्दीन वर्तमान समय में नौबस्ता कच्ची बस्ती में रहकर मजदूरी करता था। नौबस्ता निवासी बहनोई जुग्गन ने बताया कि मंगलवार को भीतरगांव स्थित एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी। उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह स्कूटी से सैय्यद्दीन के साथ गए थे। मंगलवार देर रात लौटते समय नौबस्ता धरीपुरवा निवासी मित्र चतुरीदीन भी स्कूटी में उसके साथ सवार हो गए।
हड़हा गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने सैय्यद्दीन लघुशंका के लिए उतर गया और वह दोनों पंप से पेट्रोल लेने चले गए। इसी दौरान हाईवे किनारे लघुशंका के लिए खड़े सैय्यद्दीन को घाटमपुर की ओर से आ रहा डंपर रौंदता हुआ भाग निकला। गंभीर घायल सैय्यद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। बहनोई और मित्र पेट्रोल डलवाकर लौटे तो उसका रक्तरंजित शव देख बेहाल हो गए। सूचना पर आई पुलिस अस्पताल ले गई लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।