
कानपुर। शहर में बीते तीन दिन से बारिश का सिलसिला जारी है और अभी थमने के भी आसार नहीं है। गुरुवार से सुबह से शुरू हुई बरसात रुककर पूरी रात हुई और शुक्रवार भोर पहर कुछ थमी। मौसम विभाग के आंकड़ों में बीते 24 घंटे में 76.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई तो डीएम ने भी शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया लेकिन सूचना सुबह प्रसारित हो पाने से अधिकांश स्कूल खुले रहे। वहीं कुछ स्कूलों में बच्चों को रेनी डे हॉलीडे बताकर वापस कर दिया गया।
दो दिन की बारिश में शहर बना टापू
दो दिन की बारिश में शहर टापू बन गया। नाला-नाली सफाई को लेकर नगर निगम के सभी दावे बारिश ने धो दिए। सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई और नाले उफनाने से सड़कों, मोहल्लों और गलियों में पानी भर गया। सुबह तक हुई लगातार वर्षा से दक्षिण से उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों की दर्जनों सड़कें जलमग्न हो गई। जूही खलवा पुल के नीचे पानी भरने से हजारों वाहन सवारों को घूमकर जाना पड़ा। वर्षा के चलते शहर भर के बाजारों में कई दुकानों में पानी भर गया।
स्कूलों में रेनी-डे हॉलीडे की घोषणा
दो दिन से जारी बारिश में स्कूल खुले रहने से बच्चों की रेनी डे की ख्वाहिश शुक्रवार को डीएम ने पूरी कर दी लेकिन सूचना सुबह प्रसारित होने में काफी देर हो गई। कुछ स्कूलों में बच्चों के पहुंचने से शिक्षण कार्य जारी रखा गया, वहीं ज्यादातर स्कूलों में बच्चों को रेनी डे हाॅलीडे की जानकारी देकर वापस कर दिया गया। जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारी वर्षा के दृष्टिगत सरकारी तथा गैर सरकारी समस्त कक्षा 12 तक के विद्यालयों को दिनांक 16 सितंबर के लिए बंद किया जाता है। आदेश में जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से स्कूलों को सूचित करने को कहा गया है।