
कानपुर। बिकरू कांड में एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के खास गुर्गे अमर दुबे की साली नेहा तिवारी ने कल्याणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वह अब अपनी मां की जगह पर चुनाव लड़ रही हैं, उनकी मां गायत्री तिवारी का नाम कांग्रेस द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में था। गायत्री तिवारी का नाम मतदाता सूची में न होने से नामांकन दाखिल करने पर संशय बना था, जिसपर बेटी नेहा तिवारी ने नामांकन फार्म ले लिया था। मां की जगह पर अब नेहा ने मंगलवार को कल्याणपुर सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है।
बहन को न्याय दिलाने आई हूं : कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर आईं नेहा ने कहा कि कांग्रेस ने आश्वासन दिया है कि मैं आपका साथ दूंगी और आप प्रत्याशी के रूप में चुनाव में आएं। कहा, मैं बहन को न्याय दिलाने के लिए इस पार्टी में आई हूं, आप सभी लोगों से गुजारिश है कि मेरा साथ दीजिए। इससे पहले नेहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस ने पहले नेहा की मां गायत्री तिवारी को टिकट दिया था। मतदाता सूची में गायत्री तिवारी का नाम नहीं होने की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने जांच कराई थी। जांच के दौरान गायत्री तिवारी का नाम 2017 से सूची में नहीं पाया गया लेकिन नेहा तिवारी का नाम था। इसके बाद कांग्रेस में बदलाव करते हुए गायत्री तिवारी की बेटी नेहा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। इसके बाद कांग्रेस में बगावत के सुर भी तेज हो गए हैं और पार्टी कार्यकर्ता सुमन तिवारी ने भी निर्दलीय नामांकन कराया है।