
सचिन त्रिपाठी, संवाददाता
कानपुर।भारतीय जनता पार्टी के आर्य नगर विधानसभा के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय सतीश महाना के नेतृत्व में एक विशाल जनसंपर्क हूंलागंज क्षेत्र से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शिवम होटल नया गंज पर समाप्त हुआ । जनसंपर्क के दौरान अपार जनसमूह सड़कों पर उमड़ पड़ा । जनसैलाब को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि निश्चित रूप से आर्यनगर विधानसभा में कमल का फूल खिलेगा और सुरेश अवस्थी भारी बहुमत से विजयी होंगे इस दौरान जनसंपर्क के मध्य हर एक दुकानदार ने माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया । सभी व्यापारी वर्गों ने एक स्वर से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का आश्वासन दिया समस्त व्यापारियों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी एक पार्टी है जो व्यापारी हितों तथा आम जनमानस के कल्याण की बात करती है । कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने हाथ जोड़कर आम जनमानस से आग्रह किया की आगामी 20 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार है बनाना है और आर्य नगर विधानसभा से सुरेश अवस्थी को जिताना है ।
इसी क्रम में सरसैया घाट मैं तेली समाज ने एक बैठक आहूत की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की पिछली बार की गलतियों को भूल कर इस बार भारतीय जनता पार्टी हर नजर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को विजई बनाना है इस दौरान तेली समाज के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
जनसंपर्क करने वालों में प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता चार्ली, विनोद गुप्ता, वीरेंद्र दुबे, डॉ शैलेंद्र दीक्षित, रमापति झुनझुनवाला, सुधीर गुप्ता, गुरु नारायण गुप्ता विकास जायसवाल विजय ओमर संध्या मिश्रा चंद्रकांत द्विवेदी आदि उपस्थित थे।