
Network Today
Network Today
जी पी अवस्थी, कानपुर/ यूपी
कानपुर के वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं कानपुर में ठंड बुजुर्गों के लिए जानलेवा साबित हो रही है वही मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया क्रिसमस ठंड का प्रकोप जारी है ऐसे में हमने कानपुर के हृदय रोग संस्थान में गरीब असहाय दिव्यांग और जरूरतमंदों को रात्रि में कंबल वितरण किया। मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा कि इससे निश्चित रूप से कंबल से ठंड में थोड़ी राहत जरूर मिलेगी वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की समाज सेवा आगे भी जारी रहेगी
आपको बता दें कि समय-समय पर समाज सेवा का हमेशा उदाहरण पेश करते रहते हैं मुरारी लाल अग्रवाल जरूरतमंदों को हमेशा मदद करते रहते है कम्बल मिलते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गई सभी लोगों ने अंतरमन से वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल के बेहतरी और खुशहाली के लिए कामना करते नजर आए।
-शनि मंदिर में पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना की – मुरारी लाल अग्रवाल ने
-समाज सेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा भारतवर्ष के लिए मोदी और योगी राम और कृष्ण के समान है
कानपुर के जवाहर नगर स्थिति शनि मंदिर में मैं समाज सेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने पूजा अर्चना काफी धूमधाम के साथ की । मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा उद्देश सिर्फ इतना है कि भगवान हमारे मोदी जी योगी जी की लंबी उम्र करें और उनके ऊपर कोई भी बला न आऐ यह दोनों ही भारतवर्ष के लिए राम और कृष्ण के समान है जो अपनी जनता के लिए ही जीते हैं ।
देखिये पूरी खबर नेटवर्क टुडे डिजिटल पर👇