
बिकरू कांड में आरोपित अमर दुबे की पत्नी मामले को लेकर मंगलवार को दो गवाहों के न पहुंचने पर किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश ने नाराजगी जताई। इसके साथ ही गवाहों के खिलाफ 10 हजार रुपये का जमानती वारंट जारी किया। वहीं, मामले की सुनवाई के लिए 14 अप्रैल की तिथि नियत की है।
कानपुर नगर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई, 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी। घटना में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी बलिदान हो गए थे, जबकि कई घायल हुए थे। मामले में अमर दुबे की पत्नी पर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज लगा सिमकार्ड लेने का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है। नियत तिथि पर मंगलवार को अमर दुबे की पत्नी बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया, गवाह के न पहुंचने से मामले की सुनवाई प्रभावित हो रही है। अब बोर्ड ने सुनवाई के लिए 14 अप्रैल की तिथि नियत की है।