
Network Today
बागेश्वर धाम के अनन्य भक्त आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार की सुबह प्रयागराज पहुंच गए हैं। सुबह उन्होंने संगम स्नान किया।
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री आज, 2 फरवरी को संगम नगरी प्रयागराज दौरे पर हैं. धीरेंद्र शास्त्री संगम नगरी प्रयागराज से करीब 40 किलोमीटर दूर मेजा स्थित कुंवर पट्टी गांव में बागेश्वर धाम दरबार लगा लिया है. बहुत बड़ी संख्या में बाबा के भक्त पहुंचे हैं.
प्रयागराज के यमुनापार स्थित मेजा के जेवनिया कुंवर पट्टी गांव में पांच दिवसीय मां शीतला कृपा महोत्सव चल रहा है. इस वार्षिकोत्सव में बागेश्वर धाम के बाबा का सत्संग और दरबार कार्यक्रम है.सुर्खियों में आने के बाद धीरेंद्र शास्त्री का यूपी का यह पहला कार्यक्रम है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दोपहर करीब 12 बजे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे. बागेश्वर धाम सरकार मेजा में मां शीतला महोत्सव में शामिल होंगे. तीन बजे तक मां शीतला महोत्सव में भक्तों को कथावाचन करेंगे. श्रीरामचरित मानस और हिंदुत्व को लेकर भक्तों से एकजुट होने का आह्वान करेंगे. मां शीतला महोत्सव में शामिल होने से पहले उन्होंने संगम में स्नान भी किया. संगम स्नान के बाद लेटे हनुमान जी का दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं.
ऐसी खबर है कि राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से भी मुलाकात कर सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि वह माघ मेले में संत महात्माओं से मुलाकात के दौरान भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने के मुद्दे पर उनका समर्थन भी मांग सकते हैं. इसके साथ ही दिव्य दरबार में जुटने वाली लाखों की भीड़ के बीच कोई नया संदेश भी दे सकते हैं.