
Network Today
लखनऊ. छठ पूजा कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष को की जाती है. इस बार छठ पूजा 30 अक्टूबर को है. लखनऊ इसके लिए सज कर तैयार हो चुका है. लखनऊ में छठ पूजा का सबसे बड़ा आयोजन लक्ष्मण मेला मैदान पर होता है. यही वजह है कि इन दिनों लक्ष्मण मेला मैदान पर तैयारियां जोरों पर हैं. लोग अपने नाम से पिंडिया बनवा रहे हैं और उस पर अपना नाम लिखवा रहे हैं. कई लोग पिंडियों की बुकिंग भी कर रहे हैं. बता दें कि लखनऊ में 110 स्थानों पर छठ पर्व का आयोजन होगा. इस दौरान सीएम योगी भी लक्ष्मण मेला मैदान में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आज से नहाए खाए के साथ छठ पूजा का महापर्व शुरू हो गया है, जिसमें पूरे परिवार के साथ स्नान करने के बाद शुद्ध शाकाहारी भोजन खाया जाता है. इसके बाद 29 तारीख को खरना होगा, जिसमें प्रसाद बनाया जाता है और व्रत शुरू किया जाता है. जबकि 30 तारीख को संध्या अर्घ्य होगा. इस दौरान डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाता है और रात भर गोमती नदी के किनारे यानी लक्ष्मण मेला मैदान पर अपनी अपनी पिंडियों के पास परिवार समेत लोग बैठ कर रात भर छठी मईया के गीत गाते हैं. वहीं, 31 तारीख को उगते हुए सूर्य को जल देकर इस पूरे व्रत का समापन किया जाता है. इसमें महिलाएं 36 घंटे का व्रत रखती हैं और कमर तक के पानी में उतर कर सूर्य देवता को अर्घ्य देती हैं.