
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर, यूपी। विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक खंड की पांच सीटों के लिए उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. शिक्षक बढ़-चढ़कर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. कानपुर में भाजपा की ओर से स्नातक एमएलसी सीट पर प्रत्याशी अरुण पाठक ने सनातन धर्म बालिका विद्यालय पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना 2 फरवरी को बरेली, झांसी, गोरखपुर और कानपुर में होगी.
सोमवार को प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बदॉयू, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा आंम्बेडकर नगर में मतदान शुरू हुआ है.
अगर खंड की बात करें तो गोरखपुर-फ़ैजाबाद स्नातक खंड, कानपुर स्नातक खंड, कानपुर – उन्नाव शिक्षक खंड, बरेली शिक्षक खंड और प्रयागराज – झांसी शिक्षक खंड की सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. 3 खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 6.32 लाख मतदाता मतदान करेंगे. 3 खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 826 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. 2 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 53 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. शिक्षक और स्नातक खंड के चुनाव में 63 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. किसी तरह की कोई शिक्षकों को असुविधा न हो इसके लिए निर्वाचन क्षेत्रों में प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. इसी के साथ प्रदेश भर में प्रशासन व पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. केंद्रों पर भी पुलिस तैनात की गई है.
कानपुर खंड
कानपुर खण्ड स्नातक क्षेत्र में 100 मतदान केन्द्र व कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 63 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. कानपुर खण्ड स्नातक क्षेत्र में कुल 1,64,428 मतदाता व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 11,485 मतदाता हैं. निर्वाचन क्षेत्र को 11 जोन और 30 सेक्टर में बांटा गया. वहीं आपको बता दें कि दोनों सीटों पर कुल 2 लाख 28 हजार से अधिक वोटर वोट करेंगे.
देखिये ये खबर…👇