
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद शहर में बुधवार की शाम घर के बाहर से खेलते समय गायब हुए बच्चे का अपहरण करने वाली रीमा शातिर अपराधी है, जो उसे दिल्ली ले जाकर बेचने की फिराक में थी। रात में ही एसपी ने निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस ने एक सुराग के आधार पर पूरा राज खुल गया। पुलिस ने रीमा को गिरफ्तार करने के बाद अब उससे गिरोह के बारे में पता लगाना शुरू किया है। उसके खिलाफ दिल्ली में मुकदमे भी दर्ज होने की बात कही जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि उसके साथ और कौन लोग शामिल हैं।
क्या है मामला : फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम में बुधवार की दोपहर बाद महिला गुलशन कश्यप का तीन वर्षीय बेटा आदित्य घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गया था। स्थानीय पुलिस के अनसुनी पर मामला पता चलते ही एसपी ने कमान संभाली थी। रात में ही पुलिस टीम लेकर पड़ताल और बच्चे की तलाश शुरू करा दी थी। नालों में बुलडोजर से तलाशी के दौरान एक सुराग ने पूरा मामला खोल दिया। बच्चे के साथ देखी बच्ची से पूछताछ के बाद संदेह के दायरे में आई दिल्ली की रहने वाली रीमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरा खेल खुल गया था। पुलिस ने दूसरे गांव में एक कोठरी में छिपाकर रखे गए बच्चे को बरामद कर लिया। पड़ताल में सामने आया है कि उसने बच्चे को दिल्ली ले जाकर बेचने के लिए अपहरण किया था।