
Network Today
कतर की मेजबानी में आयोजित फीफा विश्व कप 2022 लगातार विवादों में घिरता जा रहा है। यह वर्ल्ड कप शुरुआत से ही अलग-अलग मुद्दों को लेकर विवादों रहा है। कतर में समलैंगिकता के खिलाफ सख्त कानून भी इनमें से एक बड़ा मुद्दा रहा है। इसी मुद्दे की वजह से एक बार फिर फीफा वर्ल्ड कप विवादों में आ गया है। कतर में फीफा वर्ल्ड कप कवर रहे एक अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वहल की अचानक मौत हो गई है। यहां बता दें कि ग्रांट वहल वही अमेरिकी पत्रकार हैं, जिन्होंने कवरेज के दौरान समलैंगिक समुदाय का समर्थन करने वाले रेनबो शर्ट पहनी थी। उन्होंने बाद में जानकारी देते हुए बताया था कि एलजीबीटी+ समुदाय के समर्थन वाली शर्ट पहनने पर उन्हें हिरासत में लिया गया था।
बता दें कि उस घटना के कुछ रोज बाद ही ग्रांट वहल की अचानक मृत्यु हो गई है। ग्रांट की मौत के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ग्रांट की पत्नी ने कहा है कि उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है। ग्रांट की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं किया गया है। जबकि ग्रांट के भाई एरिक ने कतर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां बता दें कि ग्रांट वहल वही पत्रकार हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी डेविड बेकहम के अमेरिका में स्टार बनने पर एक बुक भी लिखी थी। द बेकहम एक्सपेरिमेंट नामक यह बुक अमेरिका में काफी लोकप्रिय भी हुई थी।