
Network Today
कानपुर के द ब्रिज होटल में फिनोलेक्स कंपनी के यूपी डिस्ट्रीब्यूटर अरोरा पाइप्स के ओनर नरेंद्र सिंह अरोरा ने रिटेलर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया,,, कार्यक्रम की शुरुआत फिनोलेक्स कंपनी के यूपी हेड दीपक यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की,,, साथ ही उन्होंने फिनोलेक्स कंपनी की क्वालिटी के बारे में भी सभी रिटेलर्स को महत्वपूर्ण जानकारी दी और बताया कि इंडिया में फिनोलेक्स की 500 कंपनियां है,,, फिनोलेक्स एक बहुत ही बड़ा, बेहतर और अच्छा ब्रांड है ,,,इंडिया में फिनोलेक्स परिवार से 21 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं,,, 900 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर शहरों में है, साथ ही समाज को एक विशेष संदेश भी दिया कि हमेशा कस्टमर को अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए,,, फिनोलेक्स रिटेलर्स मीट के आयोजन के दौरान यूपी हेड दीपक यादव, फिनोलेक्स कंपनी के यूपी डिस्ट्रीब्यूटर नरेंद्र सिंह अरोरा ,अशोक शर्मा, सावन ट्रेंडिंग, मां दुर्गा, डीडी ट्रेडर्स, अमित हार्डवेयर, कटियार हार्डवेयर ,आशीष द्विवेदी, नरेंद्र सेंगर आदि लोग मौजूद रहे ।