
कानपुर। कानपुर में प्रथम चरण में आइआइटी गेट से मोतीझील तक मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है। इसके आगे माल रोड तक ट्रैक निर्माण का काम जारी है। शनिवार की सुबह आइआइटी से चली मेट्रो ट्रेन रावतपुर स्टेशन पहुंची और फिर एक इंच भी आगे न बढ़ सकी। इससे स्टाफ में अफरा तफरी मच गई और जांच में प्वाइंट फेल होने की बात सामने आई। प्वाइंट में तकनीकी खराबी आने से अप और डाउन लाइन पर मेट्रो का आवागमन ठप हो गया। इंजीनियरों ने मैनुअली अटेंड करके आवागमन शुरू कराया। इस बीच लगभग बीस मिनट तक दोनों लाइन पर मेट्रो का आवागमन बंद रहा।
रावतपुर स्टेशन के पास प्वाइंट में तकनीकी खराबी आने से शनिवार की सुबह बीस मिनट तक मेट्रो का संचालन बंद रहा। इससे मेट्रो प्रबंधन में अफरा तफरी मच गई, इंजीनियरों ने आनन फानन मैनुअली संचालन शुरू कराया। इसके बाद प्लाइंट की तकनीकी खामी दूर करके मेट्रो की सेवाएं बहाल की गईं।
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक किसी तरह की तकनीकि खराबी जैसे सिग्नल का न चलना आदि से आटोमेटिक सिस्टम मेट्रो ट्रेन को रोक देता है। मेट्रो न आगे जा सकती है और न ही पीछे हट सकती है। इसके चलते इंजीनियरों ने मैनुअली अटेंड करके आवागमन सुचारु कर दिया है। प्वाइंट की तकनीकी खामी को दुरुस्त करा दिया गया है।