
Network Today
पनकी में शताब्दी नगर के अरावली अपार्टमेंट के एक फ्लैट में गुरुवार रात युवक-युवती के शव फंदे से लटके मिले। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। प्राथमिक जांच में प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है।
पनकी एसीपी निशांत शर्मा ने बताया कि पनकी के रतनपुर निवासी सुधीर सिंह का शादीशुदा बेटा मोहन सिंह चौहान उर्फ मोनू (35) इलेक्ट्रीशियन था। उसका इलाके के ही श्रवण कुमार शर्मा की बेटी आरजू (32) से प्रेम प्रसंग था। इससे नाराज मोनू की पत्नी पिछले डेढ़ साल से अलग रह रही थी। वहीं, आरजू की शादी 26 फरवरी को होने वाली थी। गुरुवार शाम आरजू परिजनों से मामा के घर जाने की बात कह कर निकली पर रात तक नहीं पहुंची। इस पर उसकी तलाश शुरू हुई।
लड़की के फोन न उठने पर परिजन मोनू के फ्लैट पर पहुंचे पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मोनू व आरजू के मोबाइल पर कॉल करने पर घंटी बजती रही। आशंका में परिजनों ने कंट्रोल रूम को फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पनकी पुलिस दरवाजा तोड़ फ्लैट में घुसी, जहां कमरे की खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल से आरजू और पंखे के कुंडे से मोनू के शव लटक रहे थे। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में प्रेम-प्रसंग मानते हुए पुलिस जांच में लगी है।