Trending

अब डीएनए में नही दिखेंगे सुधीर चौधरी, इस वजह से सुधीर ने छोड़ा जी मीडिया

Network Today

‘जी समूह’ (Zee Group) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) से एक बार फिर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों से जो कयास लगाए जा रहे थे, वह अब थम गए हैं। पुष्ट जानकारी के अनुसार, चैनल के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वे इस ऑर्गनाइजेशन का हिस्सा नही हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनका इस्तीफा स्वीकृत हो गया है।

समाचार4मीडिया ने एक दिन पहले ही उनके इस्तीफे की यह एक्सक्लूसिव खबर दी थी और आज उनके ऑर्गनाइजेशन से अलग होने की खबर सामने आयी है।

ऐसी भी खबरें हैं कि ‘जी न्यूज‘ अब अपने तीनों क्लस्टर में कार्यरत एंकर्स का एक सेंट्रल पूल बना रहा है और ये कदम उसी स्ट्रैटेजी का पहला कदम है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि मीडिया बैरन सुभाष चंद्रा ने चैनल के लिए एक नया दृष्टिकोण स्थापित किया है और ये घटनाक्रम एक बड़े न्यूजरूम बदलाव का हिस्सा हैं।

बता दें कि कि सुधीर चौधरी का शो ‘डीएनए’ इस हफ्ते से ही टीआरपी की रेस में पिछड़ने लगा है। यू-ट्यूब चैनल पर जहां इसके एक लाख से डेढ़ लाख के बीच दर्शक लाइव होते थे, पिछले चार दिनों में यह सिमट कर 25 से 30 हजार के आस-पास रह गए हैं। वहीं फेसबुक पर यह संख्या एक लाख के करीब रहती थी, जो अब 15 से 20 हजार तक ही सिमट गई है।

वहीं, कई दिनों से सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी मायूस हैं और जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या अब सुधीर चौधरी ने ‘जी न्यूज’ से विदाई ले ली है, तो यह खबर उनके सभी कयासों को दरकिनार कर एक सही जानकारी देने की कोशिश करती है।

आपको बतादे  कि चैनल के लोकप्रिय प्राइम टाइम शो ‘डीएनए’ (DNA) में भी एक बड़ा बदलाव किया गया है, इसके तहत लंबे समय से रात नौ बजे ‘DNA’ होस्ट कर रहे सुधीर चौधरी से इस शो की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। इस हफ्ते की शुरुआत से इस शो को सुधीर चौधरी की जगह ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) के एंकर रोहित रंजन होस्ट कर रहे हैं। करीब दो साल से ‘जी हिन्दुस्तान‘ में कार्यरत रोहित रंजन पूर्व में ‘सूर्या समाचार‘ और ‘पी7‘ चैनल में भी कार्य कर चुके हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button