Trending

उत्तर प्रदेश जल निगम सामान्य समिति ने द्वारा काली पट्टी बांधकर दिया धरना

कहा मांगे ना पूरी ना की तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

 

 

कानपुर. उत्तर प्रदेश जल निगम    सामान्य  समिति के बैनर तले अधिकारी व कर्मचारी  का आंदोलन  काली पट्टी बांधकर दया धरना आज कानपुर महानगर के जल निगम परिसर में उत्तर प्रदेश जल निगम में 18000 कर्मचारियों एवं 9000  पेंशनर  ने उत्तर प्रदेश जल निगम सामान समिति के बैनर तले 23 मार्च 2018 से पूरे प्रदेश में अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर दिए जा रहे धरना प्रदर्शन में काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया धरना कार्यक्रम के दिन  कार्यालय  लोक अभियंता कानपुर क्षेत्र उत्तर प्रदेश जल निगम बेनाझाबर में जल निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन किया धरने में कर्मिक इंजीनियर संदीप कुमार मंडल अध्यक्ष वाह सह प्रवक्ता इंजीनियर  बृजेंद्र पुष्प कार जनपद सचिव राजकुमार मिश्रा संतोष शुक्ला सुरेंद्र कुमार ने नारेबाजी करते हुए काली पट्टी बांधकर  समय  11:00 बजे से  5:00 बजे तक धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर नारे लगा रहे थे धरना स्थल पर जल निगम मुख्य अभियंता वाह इंजीनियर अनिल कुमार ने उत्तर प्रदेश शासन से पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग सेक्टर कराने वार्ड  जल निगम को प्रदेश की जनता के हित में  शासकीय विभाग बनाने की प्रमुखता से मांग की एवं सामान्य समिति के प्रवक्ता इंजीनियर आरके अग्रवाल महाप्रबंधक ने प्रदेश की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाह जल जल नीति जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए प्रदेश सरकार से गुहार लगाई कि शुद्ध पेयजल  उपलब्धता के लिए पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग सेक्टर का गठन अति आवश्यक है जिससे पेयजल योजनाओं को  पर्याप्त मात्रा में बजट उपलब्ध हो ना चाहिए सामान्य समिति के सह प्रवक्ता इंजीनियर संदीप कुमार ने परियोजना अभियंता जल निगम को पूर्व वर्ष 1975 की बातें शासकीय विभाग बनाने वाला पीएचईडी सेक्टर के रिफॉर्म सहित 10 सूत्री मांगों के लिए सरकार से अति शीघ्र पूर्ण कराने को कहा गया है इंजीनियर ए के शर्मा द्वारा जल निगम कि सभी लंबित मांगों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की गई उन्होंने कहा कि हमारी मांगे अगर ना मानी नहीं तो आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं जेल भरो आंदोलन किया जाएगा धरने   मैं सीएनडीएस से  इंजीनियर  दानिश अली खान  ने  अपने संबोधन में  कहा कि हमारी मांगे ना पूरी हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा प्रमुख रुप से इंजीनियर रामशरण पाल इंजीनियर घनश्याम द्विवेदी इंजीनियर दानिश अली खान इंजीनियर मिथिलेश कुमार इंजीनियर गोपाल मिश्रा इंजीनियर अविनाश इंजीनियर एस एस विनेश इंजीनियर हंसराज एजाज अहमद इंजीनियर शत्रुधन सिंह इंजीनियर इस्लाम खान इंजीनियर वी एन श्रीवास्तव इंजीनियर गुडलक वर्मा समेत सैकड़ों  इंजीनियर व कर्मचारी मौजूद थे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button